बीकानेर: शहर की बदहाल सड़कों का सर्वे, इतनी तारीख से शुरू होगा सड़क मरम्मत का कार्य

बीकानेर: शहर की बदहाल सड़कों का सर्वे, इतनी तारीख से शुरू होगा सड़क मरम्मत का कार्य

बीकानेर: शहर की बदहाल सड़कों का सर्वे, इतनी तारीख से शुरू होगा सड़क मरम्मत का कार्य

बीकानेर। बारिश के कारण शहर की सड़कों की स्थिति बदहाल है। जगह-जगह गड्ढे बने हुए है और कंकर -पत्थर निकले हुए है। शहरवासी रोज इन गड्ढों से होकर निकलने को मजबूर है। सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों के कारण भी सड़कों की स्थिति खराब पड़ी है। जगह-जगह सड़कें धंस रही है। बारिश का दौर कुछ थमने के बाद अब सार्वजनिक निर्माण विभाग ने अपने अधिकार क्षेत्र की सड़कों की सुध लेनी प्रारंभ कर दी है। विभाग की ओर से जहां प्रारंभिक रूप से मुख्य सड़कों पर बने गड्ढों को डब्ल्यूबीएम से भरना शुरू किया है, वहीं 15 सितंबर से डामर से पैच वर्क कार्य प्रारंभ करने की तैयारी की है। मिली जानकारी के अनुसार फील्ड टीमों को एक्टिवेट कर मुख्य चौराहो और मुख्य मार्ग उरमूल सर्कल, म्यूजियम चौराहा, रानी बाजार चौराहा, मेडिकल चौराहा, नागणेची मंदिर रोड, कोठारी हॉस्पिटल रोड, शिव बाड़ी रोड आदि स्थान जहां पर गड्ढे हो गए थे उनको डब्लूबीएम पैच करके सभी मार्गो को मोटरेबल कर दिया गया है।

विभाग की ओर से अपने अधिकार क्षेत्र की सड़कों का सर्वे भी करवाया जा रहा है। सर्वे कार्य 10 सितंबर तक पूरा हो जाएगा। जिन सड़कों पर डब्ल्यूबीएम पैच वर्क हो रहे है, वहां डामर पैच वर्क के कार्य 15 सितंबर से प्रारंभ होंगे। फील्ड टीमों की ओर से सर्वे कार्य किया जा रहा है क्षतिग्रस्त सड़क को चिन्हित कर प्राथमिकता से रिपेयर किया जा रहा है। जहां सड़क रिपेयर कार्य अतिआवश्यक है, उन स्थानों पर किसी प्रकार की देरी न की जाए, इसके निर्देश विभाग के सहायक अभियंता विक्रम विश्नोई, कनिष्ठ अभियंता अमन शर्मा को दिए गए है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |