बीकानेर: अचानक बढ़ गई रोगियों की संख्या, महज 17 दिन में इतने केस आए सामने

बीकानेर: अचानक बढ़ गई रोगियों की संख्या, महज 17 दिन में इतने केस आए सामने

बीकानेर: अचानक बढ़ गई रोगियों की संख्या, महज 17 दिन में इतने केस आए सामने

बीकानेर। मानसून बीतने के बाद डेंगू तेजी से फैल रहा है। जिले में अक्टूबर माह में अब तक 161 केस रिपोर्ट हो चुके हैं। पॉजिटिविटी रेट 11% हो गई है। हालांकि पिछले साल की तुलना में काफी कम है। अक्टूबर 2024 में 471 केस आए थे। डेंगू के मामले में सीएमएचओ और पीबीएम हॉस्पिटल की रिपोर्टिंग अलग-अलग है। संख्या में भी फर्क है। क्योंकि पीबीएम में संभाग के अन्य जिलों के भी रोगी आते हैं, जिनकी रिपोर्ट सीएमएचओ को नहीं की जाती। इस लिहाज से सीएमएचओ के आंकड़ों में 17 अक्टूबर तक 1466 मरीजों के सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें 161 केस पॉजिटिव आए हैं। यानी पॉजिटिविटी रेट करीब 11 प्रतिशत है, जबकि सितंबर माह में 95 रोगी ही रिपोर्ट हुए थे। इस महीने के 17 दिन में ही रोगियों की संख्या अचानक बढ़ी है। इस पूरे साल में अब तक 336 केस आए हैं, जबकि पीबीएम की रिपोर्ट में पॉजिटिव केस 364 हैं। डेंगू से दूसरे जिलों के दो लोगों की मौत अब तक हुई है। डेंगू रोगियों की संख्या अब बढ़ने लगी है। पीबीएम हॉस्पिटल में शुक्रवार को 129 रोगियों की जांच में 13 रोगी डेंगू के मिले हैं। एक ही दिन में इतने रोगी आने से डॉक्टरों की चिंता भी बढ़ रही है। हॉस्पिटल का मेडिसिन वार्ड फुल होने लगा है। पिछले दिनों चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने भी वीसी के दौरान बीकानेर में डेंगू सबसे ज्यादा फैलने पर चिंता जताई थी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीकानेर के बाद बाड़मेर 38, श्रीगंगानगर 37 और जयपुर में 34 केस ही रिपोर्ट हुए हैं।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |