Gold Silver

बाइक चालक ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मारी, मौत

कोटा। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के बडग़ांव चौराहे के पास  रात एक बाइक चालक ने पैदल जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई।
थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात साढ़े 11 बजे करीब बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर बावड़ी निवासी गुरुदीप सिंह (60) बडग़ांव चौराहे पास से पैदल जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दी। इससे कुलदीप घायल हो गया। उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने बाइक चालक के ख्लिाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp 26