बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाकर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाकर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र से एक लडक़ी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के तीन महीने पुराने मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। लडक़ी नाबालिग थी, ऐसे में पुलिस इस युवक की तलाश में जुटी हुई थी। थाने में दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया थाकि बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक लडक़ी राशन का सामान लेने घर से बाहर गई और एक युवक उसे अपने साथ ले गया। लडक़ी के परिजनों का आरोप है कि इस नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म किया गया। तीन महीने पुरानी इस घटना के अब पुलिस अब उसे गिरफ्तार कर लिया है, जहां सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। नयाशहर पुलिस के अनुसार लडक़ी के ताऊ के बेटे भाई ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था। अब इस मामले में पुलिस ने नवरतन पेड़ीवाल निवासी गंगाशहर को गिरफ्तार कर लिया है। वो तीन महीने तक इधर-उधर घूमता रहा लेकिन अब पुलिस ने गिरफ्तार किया। परिजनों ने भी गिरफ्तारी के लिए दबाव डाला था। गिरफ्तारी में नयाशहर थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण, हेड कांस्टेबल रामचंद्र, कांस्टेबल संजय और कलवीर की मुख्य भूमिका रही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |