Gold Silver

बस ने युवक को मारी टक्कर, हुई मौत परिजनों का नही पता

 

बीकानेर। लोक परिवहन की बस ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को मारी टक्कर। घायल अवस्था में लाए पीबीएम अस्पताल, जहां चिकित्सकों ने उसे किया मृत घोषित। जामसर बस स्टैंड की घटना। बस बीकानेर से श्रीगंगानगर जा रहा था।

जामसर बस स्टैंड के ऊपर एक एक्सीडेंट हुआ है इस आदमी की मृत्यु हो चुकी है यह आदमी अभी ट्रामा सेंटर पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर है इसके पास दो चाबी है और कोई आईडी नहीं है फोन भी नहीं है कृपया करके इस मैसेज को जल्दी से जल्दी ग्रुप में डालें और परिजनों के पहचानने में मदद की जाए लोक परिवहन बस से इसकी टक्कर हुई है बस बीकानेर से गंगानगर जा रही थी अब इस को मोर्चरी में शिफ्ट कर रहे हैं कृपया इस मैसेज को हर ग्रुप में डालें हरी किशन सिंह राजपुरोहित रमेश व्यास टीम मारवाड़ जन सेवा समिति पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर 9588083725, 9413870311

Join Whatsapp 26