बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: देवड़ा होगें अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, सुधांशु बीडीए उपायुक्त

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: देवड़ा होगें अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, सुधांशु बीडीए उपायुक्त

्रबड़ा प्रशासनिक फेरबदल: देवड़ा होगें अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, सुधांशु बीडीए उपायुक्त
जयपुर। राज्य सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (क्र्रस्)के 222 अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। इस सूची में बीकानेर की बात करे तो एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत का तबादला हुआ है। उनकी जगह सुरेश कुमार यादव को एडीएम लगाया है। शैलेंद्र देवड़ा को अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर लगाया है। डॉ. नरेंद्र कुमार को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एच.सी.एम.रीपा, बीकानेर लगाया है। पंकज शर्मा को राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर रजिस्ट्रार लगाया है। प्रियंका तलानिया को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन परियोजना अधिकारी (माडा) बीकानेर लगाया है। सुमन शर्मा को महिला एंव बाल विकास विभाग बीकानेर में उप निदेशक पद पर लगाया है।बीकानेर बीडीए उपायुक्त पद पर रिषि सुधांशु पांडे को लगाया है।
वाणिज्य कर विभाग के अति​रिक्त आयुक्त मोहन दान रत्नू का तबादला मुख्यमंत्री के ओएसडी के पद पर किया गया है।अशोक कुमार योगी वन और पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के विशिष्ट सहायक (एसए) होंगे।हाईवे घूसकांड में पिंकी मीणा के साथ पकड़े गए पुष्कर मित्तल को भी पोस्टिंग दी गई है।छापों से चर्चा में आए पंकज ओझा को खाद्य सुरक्षा निदेशालय के अतिरिक्त आयुक्त से हटाकर गौ-पालन निदेशक के पद पर पोस्टिंग दी गई है। पंकज ओझा ने फूड सेफ्टी विभाग में रहते बड़े स्तर पर छापेमारी की थी।
कई विभागों में फेरबदल, संयुक्त सचिव बदले
जयपुर में कई विभागों में फेरबदल करते हुए संयुक्त सचिव स्तर के अफसरों को बदला गया है। दिनेश कुमार जांगिड़ को सहकारिता विभाग से पशुपालन विभाग में संयुक्त सचिव लगाया है।
असलम शेर खान को जल संसाधन विभाग से अल्पसंख्यक मामला विभाग में संयुक्त सचिव, नरेंद्र कुमार बंसल को कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव से नगर निगम ग्रेटर में अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी है।
आनंदीलाल वैष्णव को प्रसारण निगम के सचिव से गृह विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
आशु चौधरी होगी राजस्थान यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार
आशु चौधरी को खान विभाग की संयुक्त सचिव से राजस्थान यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार के पद पर पोस्टिंग दी गई है। अशोक कुमार को अतिरिक्त आयुक्त देवस्थान विभाग से महाराणा प्रताप एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी उदयपुर में रजिस्ट्रार के पद पर लगाया है।
नवल भरतपुर विकास प्राधिकरण के सचिव
जयपुर में राजस्व अपील अधिकारी सुरेश कुमार नवल का तबादला भरतपुर विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर किया गया है। अरविंद सारस्वत को डीपीआर के संयुक्त सचिव से खान विभाग विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर लगाया है।
नरेंद्र बंसल होंगे जयपुर ग्रेटर के अतिरिक्त आयुक्त
जयपुर ग्रेटर नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार को स्थानीय निकाय विभाग में अतिरिक्त निदेशक बनाया है। सीमा कुमार की जगह नरेंद्र कुमार बंसल को कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव से तबादला करके नगर निगम ग्रेटर में अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी है।
घूसकांड में पिंकी मीणा के साथ पकड़े गए पुष्कर मित्तल को बहाली के बाद पोस्टिंग
हाईवे बनाने वाली कंपनी से जमीन अवाप्ति के बदले घूसकांड में एसीबी में ट्रेप हो चुके पुष्कर मित्तल को साढ़े चार साल बाद अब एसडीएम के पद पर पोस्टिंग मिली है। पुष्कर मित्तल जुलाई में निलंबन से बहाल होने के बाद एपीओ चल रहे थे। अब उन्हें झालावाड़ के मनोहरथाना में एसडीएम लगाया है।
पुष्कर मित्तल को दौसा एसडीएम रहते हुए एसीबी ने हाईवे कंपनी से 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा था। बांदीकुई एसडीएम रहते पिंक मीणा को भी मित्तल के साथ ही पकड़ा था। मित्तल जेल में रहे, बाद में हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। घूसकांड में पकड़े जाने के बाद जनवरी 2021 में निलंबित कर दिया था, उसके बाद जुलाई में बहाल किया गया। पिंकी मीणा अब भी सस्पेंड चल रही है।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |