
पुलिस ने मोडायत मंदिर में लगे दानपात्र से चोरी के मामले में एक जने को दबोचा




पुलिस ने मोडायत मंदिर में लगे दानपात्र से चोरी के मामले में एक जने को दबोचा
बीकानेर। बज्जू पुलिस ने मोडायत गांव स्थित श्री हनुमान मंदिर से दानपात्र चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।आरोपी की पहचान जेगला (नोखा) निवासी बनवारीलाल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 320 रुपए बरामद किए हैं।थानाधिकारी प्रेमसिंह जादोन ने बताया कि 11 नवंबर को मंदिर के पुजारी सुरजाराम विश्नोई ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मेंकहा गया था कि श्री हनुमान मंदिर के दानपात्र को तोडक़र उसमें रखी नकदी चोरी कर ली गई थी।
शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश को सौंपी गई। ओमप्रकाश के नेतृत्व में बज्जू पुलिस थाने की टीम ने इस चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी बनवारीलाल को गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी से चोरी किए गए 320 रुपए बरामद कर लिए हैं। शेष राशि की बरामदगी के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।




