पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान आखिर म्यूजिक सिस्टम को आकाश खा गया या जमीन निगल गई? - Khulasa Online पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान आखिर म्यूजिक सिस्टम को आकाश खा गया या जमीन निगल गई? - Khulasa Online

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान आखिर म्यूजिक सिस्टम को आकाश खा गया या जमीन निगल गई?

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान
आखिर म्यूजिक सिस्टम को आकाश खा गया या जमीन निगल गई?
बीकानेर(शिव भादाणी) करीब दो महीने पहले शहर में एक समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें शहर के खिलाड़ी शानदार खेल से शहरवासियों का मनोरंजन कर रहे थे। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों को यह रास नहीं आया और प्रतियोगिता करवाने वालों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से रात को मैदान में लगे म्यूजिक सिस्टम की मशीनें चोरी हो गई। हम बात कर रहे धरणीधर मैदान में पीपीएल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता की जिसमें बीकानेर शहर, फलोदी, रायपुर, अमरावती सहित बाहर के खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिससे बीकानेर का नाम क्रिकेट जगत में बाहर भी गया। खिलाडी उत्साह के साथ मैदान में उतरकर अपनी प्रतिभा दिखा रहे थे। अचानक एक मैच के बाद रात को टीम प्रबंधक अपने सारा सामान मैदान में ही छोडकऱ जाते है उस दिन भी म्यूजिक सिस्टम व अन्य सामान मैदान में ही पड़ा था। देर रात को अज्ञात चोर ने नुकसान पहुंचाने की नियत से स्पीकर को छोडकऱ म्यूजिक सिस्टम की मशीनों को पार कर ले गये। मजे की बात है। इतनी सुरक्षा होने के बाद भी चोर ने हाथ साफ किया। टीम के राजेश ओझा ने बताया कि मशीने इतनी भारी है कि एक व्यक्ति नहीं ले जा सकता है आगे कैमरे है जिसमें उनकी कोई हलचल नहीं है जिससे ये साफ जाहिर है कि अज्ञात चोर शहर के गोपेश्वर बस्ती, कादरी कॉलोनी, चौपड़ा बाडी व मोहता सराय इलाके में रहने वाला हो सकता है जो पीछे के रास्ते से आये और बजरी की खानों के रास्तों से लेकर गये हो। इसको लेकर गंगाशहर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया लेकिन पुलिस ने इस चोरी के मामले में ढिलाई व उदासीनता दिखाते हुए आज तक कोई कार्यवाही या खोजबीन नहीं की। जब इस बारे में कई बार थानाधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होने संतोष जनक उत्तर नहीं दिया। हर बार कोई ना कोई बहाना बनाकर बात को टाल देते है। जबकि म्यजिक सिस्टम लाखों रुपये के है। पुलिस की उदासीनता के चलते चोरों ने आज तक तक सिस्टम को खुदबुर्द कर दिया होगा। ऐसे कई मामले है जिसमें पुलिस की उदासीनता के चलते चोर बेखौफ चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम देते है लेकिन पुलिस के हत्थे नहीं आते है। आमजन को लाखों रुपये का नुकसान होता है लेकिन अपनी कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा से ही विवादों में रही है। पुलिस ने आज तक ये नहीं बताया कि चोरी के मामले में उनकी जांच कहां तक पहुंची किस किस से इस बारे में पूछताछ की कही खोजबीन करने की कोशिश की। ऐसा कुछ भी नहीं है आखिर म्यूजिकल सिस्टम को आकाश खा गया या जमीन निगल गई।

यह मामला मेरे आने से पहले का है और उसके बाद चुनाव आ गये तो स्टाफ सारा चुनाव में लगा हुआ है। अभी पूरा जाब्ता बीकानेर से बाहर गये हुआ है आजकल में जाब्ता आते ही इस मामले को देखती हूं और थानाधिकारी को इस मामले को लेकर बात करती हूं
शालिनी बजाज
सीओ गंगाशहर थाना

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26