
पति-पत्नी के खिलाफ हत्या केस दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर । पति-पत्नी पर युवती की हत्या करने का आरोप लगा है। इस संबंध में खारा निवासी कोजाराम पुत्र मोहनराम गवारिया ने तेजरासर निवासी मखणाराम पुत्र मजाराम गवारिया व संतोष पत्नी मखणाराम के खिलाफ जामसर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 18 दिसंबर 2024 की है, उस वक्त मर्ग रिपोर्ट दर्ज हुई थी। लेकिन अब मृतका के पिता रिपोर्ट देते हुए हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 18 दिसंबर 2024 को मखणाराम व उसकी पत्नी संतोष द्वारा उसकी पुत्री पुजा को चुन्नी से गला घोंटकर मार दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर धारा 103(1) बीएनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच थानाधिकारी रवि कुमार द्वारा की जा रही है।


