
जेसीबी से खेत की सीमा नष्ट करने का आरोप





बीकानेर। जिले के महाजन गांव के समीपवर्ती मोखमपुरा निवासी एक व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस थाने में अपने पड़ोसियों के खिलाफ खेत में घुसकर सींव तोडऩे व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोखमपुरा निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र सत्यनारायण नाई ने गांव के ही कालूराम गोदारा, कैलाश, गिरधारी, रामकिशोर, विक्रम व एक बडेरण निवासी अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी मोखमपुरा में आबादी के बीच अवैध रूप से बॉयलर चलाते है। रविवार रात को आरोपी एकराय होकर जेसीबी मशीन लेकर परिवादी के खेत में घुस गए व जेसीबी से खेत की सींव तोडक़र कब्जा कर लिया। परिवादी द्वारा मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही बीच-बचाव करने पर परिवादी की पत्नी के भी कपड़े फाड़ कर लज्जा भंग कर दी। शोर सुनकर परिवादी का चाचा गिरधारी लाल भागकर मौके पर आया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुकदमे की जांच हैड कांस्टेबल भंवरलाल घिंटाला कर रहे

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



