चोरियां रोकने में नाकारा साबित हो रहा है जिले का ये थाना

चोरियां रोकने में नाकारा साबित हो रहा है जिले का ये थाना

बीकानेर। चोर व नयाशहर थाना क्षेत्र ऐसा लग रहा है दोनों का चोली दामन का रिश्ता हो गया है। आये दिन थाना क्षेत्र में चोरियों की वारदाते बढ़ती ही जा रही है। नयाशहर थानाधिकारी चोर की गैंग पकडऩे में नाकाम साबित होते जा रहे है उनके गश्त के दावे व मुखबिर सभी फेल हो चुके है। अभी तक हुई चोरियों का सुरागं नहीं लगा पा रही पुलिस के लिए सिरदर्द बने चोर की गैंग ने सोमवार रात्रि को एक फिर अपना काम करके चले गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घर के आगे पिकअप व एक घर से नगदी जेवरात चोरी करके ले गये पुलिस हाथ मलते ही रह गई। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के रावतसर तहसील, हाल 9/135 एमपी नगर निवासी देवराज सिंह पुत्र बनेसिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 30 जून की रात्रि को साढ़े दस बजे उसके घर के बाहर पिकअप आरजे 07 जीसी 4985 को कोई व्यक्ति चुराकर ले गया।वहीं दूसरा मामला 14/403 एमपी नगर निवासी लालचंद पुत्र गिरधारीलाल बलाई ने दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि 30 जून की रात्रि को अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसकर नकदी व जेवरात चोरी करके ले गया। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |