घर पर मिला युवक का शव, पत्नी सहित 3 पर हत्या का मुकदमा

घर पर मिला युवक का शव, पत्नी सहित 3 पर हत्या का मुकदमा

हनुमानगढ। टाउन के सोरगर मोहल्ला में शनिवार को घर पर एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव लेने से मना कर िदया। परिजनों का कहना था कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी,तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। टाउन सीआई लक्ष्मणसिंह ने परिजनों के साथ समझाइश की और जांच के बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही। इसके बाद शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया और अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप िदया। वार्ड पांच के मामराज पुत्र नंदराम सोरगर ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई राजू अपनी पत्नी के साथ रहता था। उसकी पत्नी कमलेश का चालचलन सही नहीं है। उसने आरोप लगाया कि कमलेश, आकाश उर्फ कालू व एक अन्य ने मिलकर उसके भाई राजू की हत्या कर दिया और शव फंदे से लटका िदया। मृतक राजू की शादी 15 साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा कि युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की थी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |