
गोचर भूमि को बचाने के लिए जरूरत पड़ी तो पूरे देश से साधुओं को बुलाकर करेंगे आंदोलन – स्वामी विशोकानंद





गोचर भूमि को बचाने के लिए जरूरत पड़ी तो पूरे देश से साधुओं को बुलाकर करेंगे आंदोलन – स्वामी विशोकानंद
बीकानेर के धनीनाथ गिरी मठ पंचमंदिर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान श्री श्री 1008 राजगुरु स्वामी विशोकानंद भारती महाराज ने कहा कि यदि बीकानेर की जनता गोचर भूमि के लिए साथ आती है तो वे स्वयं मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि जनता का साथ मिला तो पूरे देश के साधुओं को बीकानेर बुलाकर गोचर भूमि की रक्षा के लिए आंदोलन खड़ा करेंगे। स्वामी विशोकानंद ने राज्य सरकार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और विधायक जेठानंद व्यास को चेतावनी देते हुए कहा कि हमें मजबूर न करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का मौन रहना विनाशकाले विपरीत बुद्ध् िका संकेत है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



