
अभी अभी क्रांगेस के दिग्गज नेता नहीं रहे, शोक की लहर





कांग्रेस की दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी का निधन
बीकानेर। कांग्रेस के दिव्या नेता रामेश्वर डूडी का लंबी बीमारी के बाद आज बीकानेर में निधन हो गया वह 62 वर्ष के थे ड्यूटी लंबे अरसे से कोमा में थे ड्यूटी को किसान नेता के रूप में जाना जाता था रामेश्वर डूडी ने छात्र राजनीति से अपनी राजनीति की शुरुआत की और पंचायत राज के चुनाव में 1995 में नोखा के प्रधान बने उसके बाद वह भारत की सबसे बड़ी पंचायत में सांसद बनकर पहुंचे राजस्थान की विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रहे। गौरतलब है कि रामेश्वर डूडी करीब 26 माह से बीमार चल रहे थे और काम में थे जिस समय डूडी बीमार हुए उसे समय उन्हें राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त था। उनके समर्थक पिछले लंबे समय से डूडी की दीर्घायु की कामना कर रहे थे। आज जैसे ही सोशल मीडिया पर देर रात्रि रामेश्वर डूडी के निधन की खबर पहुंची तब रामेश्वर डूडी के समर्थ को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस में शोक की लहर फैल गई।

