एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने शुभम गिल

एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने शुभम गिल

खुलासा न्यूज नेटवर्क। भारत ने बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को 608 रन का टारगेट दिया है। शनिवार को भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 427 रन पर डिक्लेयर की। जवाब में इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 58 रन बना लिए हैं। ओली पोप और हैरी ब्रूक नाबाद हैं। आकाश दीप ने जो रूट (6 रन) और बेन डकेट (25 रन) को बोल्ड किया। जैक क्रॉली (शून्य) मोहम्मद सिराज का शिकार बने। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 161 रन बनाए। वे एक मैच में 400 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने हैं। उन्होंने पहली पारी में 269 बनाए थे। रवींद्र जडेजा 69 रन बनाकर नाबाद लौटे।

मैच के चौथे दिन शनिवार को टीम इंडिया ने 64/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। केएल राहुल (55 रन) और यशस्वी जायसवाल (28 रन) को जोश टंग ने आउट किया। करुण नायर (26 रन) को ब्रायडन कार्स और ऋषभ पंत (65 रन) को शोएब बशीर ने पवेलियन भेजा। मैच की पहली पारी में भारत 587 और इंग्लैंड 407 रन पर ऑलआउट हुआ। भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त मिली थी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |