[t4b-ticker]

अज्ञात चोरों ने दुकान की खिडक़ी को तोडक़र चोरी की वाारदात को दिया अंजाम

अज्ञात चोरों ने दुकान की खिडक़ी को तोडक़र चोरी की वाारदात को दिया अंजाम
बीकानेर। जिले के पुलिस थाना पांचू क्षेत्र के भादला गांव में नोखा रोड स्थित एक सर्राफा दुकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मध्य रात्रि में हुई इस चोरी में चोर दुकान से सोना, चांदी के आभूषण एवं नकदी लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवादी कैलाश पुत्र भगवानाराम सोनी (30) निवासी भादला ने पुलिस थाना पांचू में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान नोखा रोड पर स्थित है। नौ दिसंबर 2025 की रात करीब डेढ़ बजे से ढाई बजे के बीच तीन अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान की साइड में बनी छोटी खिडक़ी (बारी) को तोडक़र दुकान में प्रवेश किया। चोरों ने अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे छिडक़ कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया और दुकान में रखा कीमती सामान चोरी कर लिया।
परिवादी के अनुसार चोरी गए माल में लगभग 45 ग्राम सोना, चार किलो चांदी की बिछुडिय़ां, पांच किलो चांदी की पायजेब, तीन किलो चांदी की तार, चांदी की अंगूठियां तथा 20 हजार रुपए नकद शामिल हैं। चोरी की घटना के अगले दिन परिवादी किसी निजी कारण से बीकानेर चला गया था, जिससे उसे तुरंत वारदात की जानकारी नहीं मिल सकी। 11 दिसंबर 2025 की सुबह करीब आठ बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचा, तब चोरी का पता चला।
परिवादी ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज उसके पास सुरक्षित हैं, जिनमें तीन अज्ञात व्यक्तियों के चेहरे स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। इसके आधार पर उसने पुलिस थाना पांचू में उपस्थित होकर चोरी का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मजमून रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया, जिसकी जांच हैड कांस्टेबल रामनिवास को सौंपी गई है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं तथा आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ और जांच तेज कर दी गई है।

Join Whatsapp