
कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या, शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर इलाके क्षेत्र का रहने वाला युवक पूगल पुलिस थाना क्षेत्र के आरडी 682 के पास इन्द्रा गांधी नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया मृतक पर कर्जा था, जिसके चलते वह काफी परेशान भी रहता था और आज नहर में कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बता दें कि नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का रहने वाला नवरतन सोलंकी आने दोस्त कैलाश के साथ गाड़ी में सवार होकर बीकानेर से खाजूवाला जा रहे थे। पूगल क्षेत्र के आरडी 682 के पास गाड़ी से नीचे उतरकर इन्द्रा गांधी नहर में कूद गया। जिससे उसकी डूबनेे से मौत हो गई। गोतोखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |