
डिग्गी में डूबने से युवक की मौत






बीकानेर। जिले के छतरगढ़ थाना इलाके में एक युवक की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई है। एसएचओ सुरेन्द्र बारुपाल ने बताया कि बराला निवासी गिरधारीराम (22) पुत्र भानीराम शुक्रवार शाम को हुई बारिश के बाद रोही स्थित अपने खेत गया था। यहां खेत में बनी डिग्गी में बरसात का पानी कितना भरा है इसका जायजा लेने के दौरान उसका पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गया। डिग्गी में पानी गहरा होने से वह उसमें डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में खेत गए। खेत गए तो पानी की डिग्गी में उसका शव तैरता मिला। घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |