गलत खातेदारी,फर्जी तरमीम से जमीन पर कर लिया कब्जा - Khulasa Online गलत खातेदारी,फर्जी तरमीम से जमीन पर कर लिया कब्जा - Khulasa Online

गलत खातेदारी,फर्जी तरमीम से जमीन पर कर लिया कब्जा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के नजदीक ग्राम चकगर्बी में गलत खातेदारी और फर्जी तरमीम के जरिये खातेदारों और सरकारी जमीन पर कब्जा का आरोप लगाते जांच कराये जाने की मांग को लेकर चुंगी चौकी गजनेर रोड़ निवासी शिव कुमार प्रजापत ने जिला कलक्टर को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि चकगर्बी के खसरा नंबर 1304/159 उपनिवेशन नंबर 533 बीघा मघी देवी पत्नि शेराराम कुम्हार की खातेदारी जमीन है,लेकिन तहसील मुख्यालय के कार्मिकों ने उपनिवशेन खसरा नंबर ५३३ की जगह इंतकाल में दूसरे उपनिवेशन खसरा नंबर 612,613 और 614 दर्ज कर दिये,जिससे मघीदेवी का कोई लेना देना नहीं और तीनों खसरें रिकॉर्ड में अराजीराज दर्ज थे। इस खातेदारी के इंतकाल के तुरंत स्वीकृति के बाद जमीन तत्कालीन हल्का पटवारी ने किसी एमना को विक्रय की हुई है,जिसका रिकॉर्ड भी इंतकाल में दर्ज है। इस इंतकाल में एक ओर हवाई उपनिवेशन खसरा नंबर 600 जोड़ दिया गया है,जो अराजीराज है। राजस्व खसरा 1304/159 के राजस्व लठ्ठे में बिना अनुमति तरमीम कर दी गई है। इस मामले में तहसील मुख्यालय के कार्मिकों की अहम भूमिका रही है। इसलिये मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाकर कार्यवाही की जाये।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26