वाह ! कलक्टर साहब, आपके इस अंदाज से फैन हो गए बीकानेरवासी, जबरदस्त वायरल हो रहा है फोटो

वाह ! कलक्टर साहब, आपके इस अंदाज से फैन हो गए बीकानेरवासी, जबरदस्त वायरल हो रहा है फोटो

– फोटो देखकर हर कोई कर रहा है वाहवाही
– ढाणी के आगे घुम रहे जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम के इस अंदाज के फैन हुए बीकानेर के लोग
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कलक्टर कुमारपाल गौतम पांचू से भादला जा रहे थे, रास्ते मे उन्होंने अपनी आदत के अनुसार अचानक गाड़ी रुकवाई ओर एक ढाणी में गए । वहां जाकर पूछा कि आप लोगों को कौन कौन सी सरकारी सुविधाएं मिल रही है…तो महिला बोली साहब ” कीं को मिले नीं..मर डूब र ओ एक कमरियो करियो है, ई माथे भी टेण चाढुड़ा है…एक मुकामड़ो(मकान) थे दिरा दो तो नयाल कर दो… । ” जिस पर कलक्टर साहब ने तुरंत BDO को कहा कि जल्द ही इनके PMAY के तहत मकान बनना चाहिए।  फिर कलक्टर साहब बड़े ही अलग अंदाज में बोले कि आप लोगों के पास कोई भी सुविधा नही है फिर भी आप लोगों के चेहरे खिले हुवे हैं…शहरों में तो लोगों के पास हर प्रकार की फैसिलिटी होती है फिर भी ऐसी मुस्कान तो उनके चेहरों पर भी नही मिलती…कमाल है बड़े प्यारे लोग हो आप…फिर DM कुमारपाल गौतम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को वहीं खड़े खड़े फोन लगाया और कहा कि 24 घंटे में इन ढाणियों में बिजली कनेक्शन हो जाना चाहिए अन्यथा ठीक नही रहेगा ।

                  कलक्टर कुमारपाल गौतम का यह अंदाज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिले के नागरिक कलेक्टर की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे है। यहां तक की सोशल यूजर्स अलग-अलग स्टेट्स बनाकर ढाणी के आगे घूम रहे कलेक्टर कुमार पाल गौतम की फोटो खूब पसंद की जा रही है। ऐसे में बीकानेर के लोग डीएम साहब के फैन हो गए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |