10 अगस्त तक आएगी दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन - Khulasa Online 10 अगस्त तक आएगी दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन - Khulasa Online

10 अगस्त तक आएगी दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन

रुस। रूस से अच्छी खबर आई है. रूस के वैज्ञानिकों का दावा है कि वो अगस्त के मध्य तक कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन को मंजूरी दे सकता है. यानी अगले दो हफ्तों में रूस कोरोना वायरस की वैक्सीन बाजार में ला देगा. रूसी अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने सीएनएन चैनल को बताया कि वे वैक्सीन की मंजूरी के लिए 10 अगस्त या उससे पहले की तारीख पर काम कर रहे हैं। इस वैक्सीन को मॉस्को स्थित गामालेया इंस्टीट्यूट में बनाया गया है. गामालेया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों का दावा है कि वे इस वैक्सीन को आम जनता के उपयोग के लिए 10 अगस्त तक मंजूरी दिलवा लेंगे. लेकिन ये सबसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थवर्कर्स को दी जाएगी। रूस के सोवरन वेल्थ फंड के प्रमुख किरिल मित्रिव ने कहा कि यह ऐतिहासिक मौका है. जैसे हमने अंतरिक्ष में पहला सैटेलाइट स्पुतनिक छोड़ा था. यह वैसा ही मौका है. अमेरिका के लोग सुनकर हैरान रह गए थे स्पुतनिक के बारे में, वैसे ही इस वैक्सीन के लॉन्च होने से वे फिर हैरान होने वाले हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26