एनएसएस शिविर में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत - Khulasa Online एनएसएस शिविर में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत - Khulasa Online

एनएसएस शिविर में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

बीकानेर। श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय.में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन की शुरुआत सरस्वती वंदना, नवकार मंत्र,और राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संध्या सक्सेना ने की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज स्नेहा ग्रुप कोमल ग्रुप,आरती और मदालसा ग्रुप और पायल बाफना ने नृत्य प्रस्तुतियां दी। पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी आज पुरस्कृत किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में सीमा सियाग प्रथम तृषा अग्रवाल द्वितीय और कृष्णा सोलंकी तीसरे स्थान पर रही।पोस्टर प्रतियोगिता जिसका विषय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ था इसमें विशाखा प्रजापत प्रथम,निधि कोचर दूसरे और निधि मदान और अनमोलप्रीत कौर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्य डॉ.संध्या सक्सेना ने अपने उद्बोधन में छात्राओं ने पिछले सात दिवस में जो भी कार्य सीखा उसकी प्रशंसा की साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। शिविर के दौरान एरोबिक्स और योगा गुरु दीपक सांवरिया, पिडीलाइट प्रशिक्षक सुश्री नेहा सिंघल और हार्टफुलनेस संस्था की योग प्रशिक्षक श्रीमती पूनम गुप्ता को भी शिविर के दौरान उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ प्रीति मोहता ने छात्राओं को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी विशाल सोलंकी ने आभार ज्ञापित किया। संचालन डॉ. धनपत जैन ने किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26