विजेता भीड़ में हमेशा अलग ही नजऱ आता है:शंगारी - Khulasa Online विजेता भीड़ में हमेशा अलग ही नजऱ आता है:शंगारी - Khulasa Online

विजेता भीड़ में हमेशा अलग ही नजऱ आता है:शंगारी

बीकानेर। विजेता भीड़ में हमेशा अलग ही नजऱ आता है। हर बार हर परीक्षा के पश्चात हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही होता है। एक विजेता के रूप में निवेश के हर पहलू पर हम बाकियों से अलग ही नजर आते हैं। डीमेट अकाउंट खोलने की बात हो, टर्नओवर की बात हो, म्यूच्यूअल फंड अथवा एनएफओ हो या फिर बीमा व्यवसाय हो पीएस इन्वेस्टमेंट्स ने हर पहलू पर अपने आप को कामयाबी की सबसे ऊंची इमारत तक पहुंचाया है। ऐसे ही लोग हमें राजस्थान की तेजी से उभरती वित्त सेवा प्रदाता कम्पनी नहीं कहते! ये उद्गार पीएस इन्वेस्टमेंट्स के फाउंडर एवं बिजऩेस हेड श्री पीयूष शंगारी ने एसबीआई म्यूच्यूअल फंड द्वारा उनके कार्यकाल में आयोजित पुरस्कार समारोह में रखे। एसबीआई के पिछले एनएफओ बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में भी एक स्टैंड अलोन कंपनी के तौर पर न केवल पूरे बीकानेर में बल्कि पूरे राजस्थान में पीएस इन्वेस्टमेंट्स का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा अत: एसबीआई म्यूच्यूअल फंड कम्पनी और उसके अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से पीएस इन्वेस्टमेंट्स के कार्यालय में एक सम्मान कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में जहाँ पीएस इन्वेस्टमेंट्स की पूरी टीम को एसबीआई म्यूच्यूअल फंड के ब्रांच हेड  यशवीर सोलंकी द्वारा संयुक्त रूप से विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई, वहीं श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए श्री लक्ष्य भूटानी, श्री कपिल डागा और सुश्री कृतिका जोशी को सर्वाधिक स्कोर के साथ एनएफओ में भाग लेने के लिए पुरस्कृत किया गया। यशवीर सोलंकी ने कहा कि एक सशक्त टीम के रूप में पीएस इन्वेस्टमेंट्स का प्रदर्शन दूसरों के मुकाबले बहुत बेहतर है और टीम भावना के साथ ही अपने सभी लक्ष्यों तक पहुंच बनाना इनकी अनुपम कार्यशैली का हिस्सा है।
कम्पनी मैनेजमेंट इस पुरस्कार समारोह के लिए एसबीआई म्यूच्यूअल फंड की पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित करता है और हमारे विजेताओं को हार्दिक बधाई प्रेषित करता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26