वन्यजीव पहुच रहे पहुच रहे बीकानेर - Khulasa Online वन्यजीव पहुच रहे पहुच रहे बीकानेर - Khulasa Online

वन्यजीव पहुच रहे पहुच रहे बीकानेर


बीकानेर। लूणकरणसर में 40 हिरणों के शिकार के बाद शिकारियों को कठोर सजा ओर शिकारियों से मिलीभगत का आरोप लगने वाले वन विभाग कार्मिकों पर कार्यवाही की मांग पर जीव प्रेमियों का पैदल जत्था जिला मुख्यालय की ओर पहुंच रहा है। लूणकरणसर उपखण्ड मुख्यालय पर लम्बे आंदोलन के बाद भी मांगो पर कार्यवाही नही होने के कारण जीव प्रेमियों ने जिला मुख्यालय कुच का निर्णय लिया था। विदित रहे कि पुलिस ने लूणकरणसर पुलिस थाने के आगे हाइवे पर बेरिकेड्स लगा कर आंदोलनकारियों के कुच को रोकने का प्रयास किया था लेकिन इस प्रयास में पुलिस विफल रही। शनिवार को कूच करके आंदोलनकारी अब बीकानेर पहुंचने की तैयारी में है। वन्य जीवों की सुरक्षा की मांग को लेकर पूरे जिले के विश्नोई समाज के लोगो ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव साँवतसर, कुचोर अगुणी, आथुनी सहित कई गांवों से विश्नोई समाज के लोग इस आंदोलन में शामिल हुए है। पैदल पहुंचने वाले आंदोलनकारियों के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग वाहनों से भी बीकानेर पहुंच रहे है। अभी जत्था जामसर पहुंच चुका है और बीकानेर से 27 किलोमीटर दूर रहा है। करीब 2 घंटे में जत्था बीकानेर पहुंच जाएगा और कलेक्टर के समक्ष प्रदशन करेगा। आंदोलनकारियों की बढ़ती संख्या देख कर प्रशासन भी गम्भीर है और आंदोलनकारियों से वार्ता के प्रयासों में लगा है

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26