जब सब इंस्पेक्टर ने ही कर लिया रेप तो महिला किसके लगाए गुहार - Khulasa Online जब सब इंस्पेक्टर ने ही कर लिया रेप तो महिला किसके लगाए गुहार - Khulasa Online

जब सब इंस्पेक्टर ने ही कर लिया रेप तो महिला किसके लगाए गुहार

अलवर। जिले के एक ग्रामीण थाने में अपनी पीड़ा लेकर आई महिला से पुलिस सब इंस्पेक्टर ने तीन दिन तक थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में बलात्कार किया। पीडि़ता ने बलात्कार की रिपोर्ट रविवार को थाने में दी तो पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने थाने पहुंचकर खुद बलात्कार के आरोपी सब इंस्पेक्टर भरत सिंह जादौन को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जिले के एक ग्रामीण थाने में 26 वर्षीय महिला ने परिवाद दिया कि उसका पति उसे तलाक देना चाहता है और वह उससे  मामले में कार्रवाई करने की एवज में खेरली थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर भरत सिंह जादौन ने कार्रवाई के नाम पर महिला को बुलाया और उसके साथ दो, तीन और चार मार्च को लगातार तीन दिन तक थाना परिसर में बने अपने आवास पर ले जाकर बलात्कार किया। घटना के संबंध में रविवार को महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम देर रात्रि करीब 10 बजे खेरली थाने पर पहुंचे। पुलिस ने पीडि़त महिला की रिपोर्ट पर तुरंत बलात्कार का मामला दर्ज किया और उसके बाद बलात्कार के आरोपी सब इंस्पेक्टर थाने के सैकेंड अफसर सब इंस्पेक्टर भरत सिंह जादौन निवासी दौसा को गिरफ़्तार कर लिया। मामले में देर रात तक रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम थाने पर मौजूद रहे। थाना परिसर के सरकारी आवास में किया बलात्कार जानकारी के अनुसार थाने के सब इंस्पेक्टर भरत सिंह ने परिवादी महिला को थाना परिसर स्थित अपने सरकारी आवास में बुलाकर दो, तीन और चार मार्च को लगातार तीन दिन तक उसके साथ बलात्कार किया। थाने परिसर में बलात्कार की घटना नसनीखेज घटना का पता लगने पर तुरंत रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम थाने पर पहुंच गए। दुष्कर्म मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर की मदद करने वाले हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड खेरली थाने में सब इंस्पेक्टर द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में रविवार को रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया एवं जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम खेड़ली थाने पहुंचे तो उक्त मामले की प्रविष्टियों में थाने में एचएम पद पर कार्यरत हेड का ंस्टेबल प्रकाश चंद ने फेरबदल करने की कोशिश की। इस मामले में रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया को सब इस्पेक्टर द्वारा किए गए दुष्कर्म के मामले की प्रविष्टियों में फेरबदल पाए जाने पर थाना एचएम प्रकाश चंद से इसकी जानकारी मांगी। जिस पर वह अपनी गलती छिपाता प्रतीत रहा। इस पर रेंज आईजी ने तत्काल प्रभाव से हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद को सस्पेंड कर दिया। चार दिन में पुलिस अधिकारी द्वारा बलात्कार का दूसरा मामला उल्लेखनीय है कि 3 मार्च को अरावली विहार थाने के एएसआई रामजीत सिंह गुर्जर के खिलाफ एक महिला ने शादी का झांसा देकर करीब ढाई साल तक शोषण करने और गर्भपात कराने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में आरोपी एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया था, लेकिन अभी तक इस मामले में आरोपी ए एसआई रामजीत सिंह गुर्जर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि पीडि़ता नेफिलहाल चिकित्स क के समक्ष मेडिकल मुआयना कराने से मना कर दिया है लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए अभी सब इंस्पेक्टर भरत सिंह जादौन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26