गेहूं खाने वालों आज जमा करवानी होगी राशि, वरना होगी एफआईआर - Khulasa Online गेहूं खाने वालों आज जमा करवानी होगी राशि, वरना होगी एफआईआर - Khulasa Online

गेहूं खाने वालों आज जमा करवानी होगी राशि, वरना होगी एफआईआर

हनुमानगढ़। खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन डीलर से गरीबों के हक का गेहूं उठाने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और विभागीय कार्यवाही करने की पूरी तैयारी कर ली है। जिला रसद विभाग ने अब उन्हें 15 जनवरी तक की आखिरी तारीख दी है। यानी आज अगर इन कर्मचारियों ने पैसे जमा नहीं करवाया तो उनसे ना केवल सख्ती से वसूली की जाएगी, बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।
दरअसल राज्य सरकार की ओर से करवाए गए सर्वे में रसद विभाग को यह मालूम चला था कि जिले में करीब 1600 से अधिक ऐसे सरकारी कर्मचारी थे, जिन्होंने सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद जरूरतमंदों के हिस्से का ना केवल गेहूं उठाया है, बल्कि खुद की पहचान को छिपाए रखा। उन सरकारी कर्मचारियों में से करीब 1100 सरकारी कर्मचारियों से अभी तक रसद विभाग ने 1 करोड़ 30 लाख रुपए की वसूली कर ली है। वहीं 500 से अधिक सरकारी कर्मचारी ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी तक गेहूं की कीमत विभाग में जमा नही करवाई है।
ऐसे हो रही है रिकवरी, अब तक 1.30 करोड़ रुपए वसूले
विभाग के मुताबिक, यदि कोई कर्मचारी रुपए जमा करवाने आता है तो उसका सर्विस रिकॉर्ड देखा जाता है। इसके बाद यह देखा जाता है कि उसकी नौकरी कब लगी। उसने कब से कब तक गेहूं उठाया। इन सभी प्रक्रियाओं के बाद रिकवरी की राशि बताई जाती है। अभी तक सर्वे करवाकर राज्य कर्मचारियों की सूची उपलब्ध करवाई गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26