ऐसा क्या हो गया कि करना पड़ेगा डोमिनेशन फ्लैग मार्च - Khulasa Online ऐसा क्या हो गया कि करना पड़ेगा डोमिनेशन फ्लैग मार्च - Khulasa Online

ऐसा क्या हो गया कि करना पड़ेगा डोमिनेशन फ्लैग मार्च

बीकानेर। भविष्य में किसी प्रकार की कोई घटना या साम्प्रदायिक तनाव एवं दंगा कि स्थिति निर्मित होने पर उसे तरीके से नियंत्रित किया जाए इसके लिए रिपिड एक्सन फोर्स की 83 बटालियम की बी कंपनी एक एक प्लाटून शहर का सर्व करेंगे उनके साथ कोटगेट थानाधिकारी धरम पुनिया रहेगा जो परिचित आसपास एरिया डोमिनेशन फ्लैग मार्च कराया जायेगा। ताकि भविष्य में जरुरत पडऩे पर तुरंत कार्यवाही की जा सके। रैपिड एक्सन फोर्स के इस परिचित अभ्यास के दौरान इलाके कि जनसंख्या साक्षर, निरक्षर, सामुदायिक द्वष्टि से संवेदनशल इलाकों तथा बलवाईयों की सूची तैयारी की जायेगी। दल के सदस्यों द्वारा राजनैतिक दलों समाजसेवी संगठनों की भी जानकारी प्राप्त की जायेगी। जिस मानचित्र का उद्देश्य किसी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर इस पर नियंत्रण के लिए नियत स्थल पर ततकाल पहुंचने में सुविधा हो रेपिड एक्षन फोर्स ग्रामीण क्षेत्रों का भी अध्यक्ष करेंगी। ये मार्च प्लाटून मनेाज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आज निकलेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26