ऐसा क्या हो गया कि मीडिया पर भड़के रेलवे डीआरएम - Khulasa Online ऐसा क्या हो गया कि मीडिया पर भड़के रेलवे डीआरएम - Khulasa Online

ऐसा क्या हो गया कि मीडिया पर भड़के रेलवे डीआरएम

खुलासा न्यूज़ बीकानेर। महाजन स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को रेलवे डीआरएम राजीव श्रीवास्तव महाजन स्टेशन पहुंचे। जहां रेल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपे। महाजन उप सरपंच श्यामलाल देरासरी,पंचायत समिति सदस्य राहुल पारीक,कमल संस्कर्ता व सावण पुरोहित सहित अन्य कस्बे के युवाओ ने रेलवे स्टेशन पर बीकानेर डीआरएम राजीव श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा । जिसमे बीकानेर सराय-रोहिला व जम्मूतवी सुपर एक्सप्रेस का ठहराव करवाने,स्टेशन पर आरक्षण सुविधा करने,पास टिकट सुविधा को वापिस शुरू करवाने ,स्टेशन के दूसरी तरफ हरियाणा कालोनी के लोगो की सुविधा के लिए पार-पथ बनाने के लिए,स्टेशन पर गत वर्ष हुए करोड़ो के निर्माण कार्य मे बरती गई कोताही की जांच करवाने सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
मीडिया पर भड़के रेलवे डीआरएम
बीकानेर डीआरएम राजीव श्रीवास्तव बुधवार को सूरतगढ़ की तरफ से महाजन रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां आनन-फानन में महाजन से वापिस रवाना होने लगे तो कस्बे मीडियाकर्मी व जनप्रतिनिधि पहुंच गए। मीडिया कर्मियों ने डीआरएम से रेलवे स्टेशन पर घटिया निर्माण कार्य के बारे में सवाल पूछे, तो डीआरएम श्रीवास्तव आपा खो बैठे। उन्होंने गुस्से में कहा कि आइंदा कभी महाजन रेलवे स्टेशन के लिए बजट जारी नही करूंगा। जब यह बात मीडिया के कैमरे में कैद होने लगी तो उन्होंने शब्द सही करते हुए कहा कि भारत सरकार जब काम की स्वीकृति देगी तो काम करवाएंगे। उन्होंने पत्रकारों से आईडी कार्ड तक मांग लिए ।इसी दौरान जब जनप्रतिनिधियों ने रेलवे स्टेशन पर सुविधाओ व समस्याओं की मांग रखी तो उन्होंने रुककर बात सुनने के बजाय सीबीआई में शिकायत करने का कहकर पल्ला झाड़ लिया। डीआरएम श्री वास्तव के ऐसे व्यवहार पर जनप्रतिनिधि आक्रोश हो गए एवं मामले की शिकायत रेल मंत्री व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से की है। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि डीआरएम ने सुनवाई करने के बजाय अपना गुस्सा उतारा है। दूसरी तरफ महाजन व अर्जुनसर स्टेशन पर सुविधाओ के प्रति कोई ध्यान नही देने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। करोड़ो का बजट खपत होने के बाद भी यहां यात्रियों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26