विधायक ने ये क्या दे दिया बयान,वरना आज गहलोत सरकार की पहली पुण्यतिथि मन चुकी होती - Khulasa Online विधायक ने ये क्या दे दिया बयान,वरना आज गहलोत सरकार की पहली पुण्यतिथि मन चुकी होती - Khulasa Online

विधायक ने ये क्या दे दिया बयान,वरना आज गहलोत सरकार की पहली पुण्यतिथि मन चुकी होती

जयपुर। सचिन पायलट खेमे के बाद अब बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों ने भी मंत्रिमंडल विस्तार और राजनी​तिक नियुक्तियों में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है। बसपा से कांग्रेस में आए विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा, लाखन मीणा और संदीप यादव ने जल्द मंत्रिमंडल विस्तार करके बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों को भागीदारी देने की मांग उठाई है। ये विधायक आज बैठक भी कर रहे हैं।पूर्व मंत्री और उदयुपरवाटी से विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने कहा- पिछली साल कांग्रेस के 19 विधायक और तीन निर्दलीय जा चुके थे। कॉमरेडों का भी स्टैंड क्लियर नहीं था। हम बसपा से कांग्रेस में आने वाले छह विधायक और 10 निर्दलीय नहीं होते तो अब तक तो सरकार की पहली पुण्यति​थि मन चुकी होती। सीधा सा गणित ही आलाकमान को समझ लेना चाहिए। उस वक्त हम नहीं होते तो मुख्यम ंत्रीजी के पास रिजाइन देने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था।गुढ़ा ने कहा- हम तीन बार प्रभारी अजय माकन से मिल चुके हैं, हर बार यही कहा जाता है कि एक दो महीने में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों का काम हो जाएगा। अब करते हैं तो ठी​क है अन्यथा ज्यादा कुछ बचा नहीं है, ढाई साल से ज्यादा का तो वक्त निकल चुका है। अजय माकन हर बार आश्वासन देतेे हैं। अब हमारे वाले दुखी तो सारे ही हैं।राजेंद्र गुढ़ा इससे पहले विधायकों की सुनवाई नहीं होने का मुद्दा उठा चुके हैंं। उदयपुरवाटी में पानी की स्कीम मंजूर नहीं होने से नाराज होकर पिछले दिनों जलदाय विभाग के ग्रामीण चीफ इंजीनियर के दफ्तर में फर्श पर धरना देकर बैठ गए थे। उस वक्त गुढ़ा ने कहा था कि ये दिन देखने को सरकार नहीं बचाई।बसपा से कांग्रेस में आए विधायक संदीप यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा- पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार का समर्थन करने वालों को सरकार में भागीदारी दी थी, इस बार भी उम्मीद है। सरकार को ढाई साल हो गए हैं, अब मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों का काम जल्द होना चाहिए। आज मुख्यमंत्री से बात हुई है और हमने मिलने किा वक्त मांगा है। सीएम ने वीडियो कॉल पर बात करने को कहा है।
बसपा से कांग्रेस में आने वाले विधायक आज शाम करेंगे रणनीतिक बैठक
बसपा से कांग्रेस में आने वाले छह में से पांच विधायक शाम को रणनीतिक बैठक करने जा रहे हैं। एक विधायक वाजिब अली अभी ऑस्ट्रेलिया हैं,वाजिब फोन पर जुड़ेंगे। शाम की बैठक में दीपचंद खैरिया, लाखन मीणा,राजेंद्र सिंह गुढ़ा,संदीप यादव,जोगिन्दर सिंह अवाना मौजूद रहेंगे। बैठक में सभी विधायक मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी और राजनीतिक नियुक्तियों पर बात करेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26