आज से वीकेंड कर्फ्यू शुरू:मंगलवार सुबह 5 बजे तक रहेगा सख्त लॉकडाउन - Khulasa Online आज से वीकेंड कर्फ्यू शुरू:मंगलवार सुबह 5 बजे तक रहेगा सख्त लॉकडाउन - Khulasa Online

आज से वीकेंड कर्फ्यू शुरू:मंगलवार सुबह 5 बजे तक रहेगा सख्त लॉकडाउन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश भर में शुक्रवार से वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो गया है। जिले में अब मंगलवार सुबह 5 बजे तक जरूरी चीजों को छोड़ सब कुछ बंद रहेगा। अब तीन दिन तक सभी बाजार बंद रहेंगे। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पेट्रोल पंप,मेडिकल स्टोर्स,दूध डेयरी की दुकानों,फल सब्जी की दुकानें,फल सब्जी के ठेलों को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा।अब मंगलवार को सुबह 6 बजे से ही बाजार खुलेंगे। ठेलों पर फल सब्जी से लेकर हर तरह का सामान बेचने की अनुमति होगी, लेकिन वक्त सुबह 6 से 11 का ही रहेगा। प्रदेश में हाल ही मोडिफाइड लॉकडाउन लागू किया है। इसमें सप्ताह में चार दिन मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह 6 से 11 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी है। तीन दिन तक वीकेंड कर्फ्यू आगे भी जारी रहेगा। गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार जब तक एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार से कम नहीं हो जाती तब तक वीकेंड कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया है।
8 जून के बाद प्रदेश भर में आवागमन शुरू होगा
मंगलवार से प्रदेश भर में बाजार खुलने के साथ एक जिले से दूसरे जिले में निजी वाहनों से आने जाने पर रोक हट जाएगी। एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन शुरू करने पर गृह विभाग अलग से आदेश जारी करेगा। गाइडलाइन में गृह विभाग ने लिखा है कि संक्रमण में कमी आने के बाद 8 जून के बाद एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन किया जा सकेगा। प्रदेश में 10 मई से एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन पर रोक लगी हुई है।
10 जून के बाद निजी और रोडवेज की बसें शुरू होंगी
प्रदेश में 10 जून के बाद निजी और रोडवेज की बसें शुरू होंगी। करीब एक महीने बाद प्रदेश में पब्लिक ट्रांसंपोर्टेशन शुरू होगा। 10 मई से ही रोडवेज की बसें बंद हैं। निजी बसें मई के पहले सप्ताह में ही बंद हो गई थीं।
वीकेंड कर्फ्यू में इन्हें रहेगी अनुमति
पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। दोपहर 12 बजे तक ही पेट्रोल मिलेगा।
निजी वाहनों में दोपहर 12 बजे तक ही पेट्रोल-डीजल लेने की अनुमति होगी
दूध, डेयरी की दुकानें सुबह 6 से 11 बजे और शाम 5 से 7 बजे खुलेगी।
फल, सब्जी की दुकानें, मंडियां सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेगी।
वैक्सीनेशन के लिए आने-जाने की अनुमति होगी।
बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस के दफ्तर दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे।
इंदिरा रसोई से रात 10 बजे तक भोजन बांटने की अनुमति होगी।
ई-कॉमर्स से सभी चीजों की होम डिलीवरी जारी रहेगी।
एलपीजी गैस सिलेंडर डिलीवरी जारी रहेगी।
फैक्ट्रियों में काम जारी रहेगा।
ठेले, स्ट्रीट वेंडर्स को अनुमति होगी।
सरकारी राशन की दुकानें खुली रहेंगी।
मीडियाकर्मी आ जा सकेंगे।
ये बंद रहेंगे
सभी तरह के बाजार बंद रहेंगे।
रेस्टोरेंट्स बंद रहेंगे।
हाट बाजार, मेलों पर पाबंदी।
मॉल्स, एसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल, जिम, ऑडिटोरियम,स्टेडियम, पार्क, गार्डन बंद।
स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, लाइब्रेरी बंद।
बेवजह आवाजाही पर रोक, वीकेंड कर्फ्यू में बेवजह बाहर निकलने पर सीधे क्वारैंटाइन सेंटर भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26