विप्र फाउंडेशन ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का दिया संदेश - Khulasa Online विप्र फाउंडेशन ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का दिया संदेश - Khulasa Online

विप्र फाउंडेशन ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का दिया संदेश

बीकानेर। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की ओर से सेनेटरी नैपकिन वितरण एवं स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूकता की जानकारी झुग्गी झोपडिय़ों में रह रही महिलाओं और बालिकाओं को देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा पारीक ने झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाली बच्चियों एवं महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन का फ्री में वितरण कर साफ सफाई, रख-रखाव इत्यादि की संपूर्ण जानकारी दी। महामंत्री रेणु जोशी द्वारा महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध करवाई । उपाध्यक्ष इला पारीक द्वारा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूकता करने एवं बालिकाओं को अध्ययन अध्यापन का कार्य करने पर राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं यथा लैपटॉप, साईकिल, एवं स्कॉलरशिप की जानकारी दे करके उनमें एक नई जागरूकता उत्पन्न की। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की ओर से इन्ही झुग्गी झोपडिय़ों में आज नेकी की दीवार लगाकर गरीब बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों को गर्म कपड़ों का वितरण किया, बच्चों में बिस्किट एवं टोफीयां तथा तिल के लड्डू वितरित किए । इस दौरान मंजू आचार्य, अनुराधा आचार्य, अनामिका शर्मा, सोनल पारीक, मधु शर्मा, मंजु शर्मा एवं सतनाम आदि उपस्थित थी ।
जिलाध्यक्ष आशा पारीक ने आये हुए सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26