विप्र फाउंडेशन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस   - Khulasa Online विप्र फाउंडेशन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस   - Khulasa Online

विप्र फाउंडेशन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ बीकानेर की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में   वृद्धजन भ्रमण पथ, म्यूजियम सर्किल, योग चौकी पर योग करके योग दिवस के रूप में मनाया ।
इस अवसर पर योग गुरु श्री विनोद कुमार   जोशी के निर्देशन में योग गुरु रेणुबाला, भाविका गहलोत एवं सुश्री केशव ने योग करवाया। विप्र फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष आशा पारीक ने योग गुरु रेणुबाला, भाविका गहलोत एवं सुश्री केशव को विप्र फाउंडेशन का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । इस अवसर में प्रदेश सचिव श्रीमती अर्चना थानवी, उपाध्यक्ष सोनम पारीक, संगठन मंत्री अनामिका शर्मा, पूर्णिमा, श्री सुधीर भाटिया, श्री अनिल वर्मा, उमेश थानवी, श्री रवि पारीक एवं अन्य विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे ।

श्रीमती आशा पारीक ने विप्र फाउंडेशन द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे हैं विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डाला एवं योग शिक्षा को दैनिक जीवन में अपनाने का सुझाव दिया। अर्चना थानवी ने पॉलीथिन बहिष्कार का संकल्प दिलाया एवं उपस्थित महिलाओं पुरुषों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाते हुए पॉलिथीन से गाय बचाने का अनुरोध किया योग । गुरु श्री विनोद जोशी जी ने योग की अलग-अलग मुद्राओं और उससे समाप्त होने वाली शारीरिक बीमारियों की बारीकियों से सभी को अवगत कराया ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26