इस ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का निर्णय,देखे विडियो - Khulasa Online इस ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का निर्णय,देखे विडियो - Khulasa Online

इस ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का निर्णय,देखे विडियो

बीकानेर। गांवो की सरकार को लेकर गुरूवार को नाम वापसी के साथ ही जहां 4 ग्राम पंचायतों ने र्निविरोध सरपंच चुने गए है वहीं दूसरी और एक ग्राम पंचायत के निवासीयों ने तो चुनाव के बहिष्कार की घोषणा तक कर दी है। पूगल पंचायत समिति के भानीपुरा ग्राम पंचायत के गांव रामसर छोटा के ग्रामीणों ने एक जाजम पर बैठ कर चुनाव बहिष्कार का एलान किया है।

ग्रामीणो मे रोष में है कि रामसर छोटा को भानीपुरा ग्राम पंचायत में शामिल कर दिया गया है। जिसकी वजह यह है कि पूर्व में यह गांव अमरपुरा ग्राम पंचायत मे था जो रामसर छोटा से 9 किमी की दूरी पर है लेकिन भानीपुरा उससे 4 गुणा दूर है ऐसे में ग्रामवासियों को अपने पंचायत सम्बधित कार्य करवाने के लिए भानीपुरा जाना पड़ेगा जो कि शारीरिक एवं आर्थिक रूप से परेशान करने वाला है। यदि हमारे गांव को वापस अमरपुरा ग्राम पंचायत में शामिल नही किया गया तो हम मतदान का बहिष्कार करेंगे। इस संदर्भ में पूर्व में जनप्रतीनीधीयों और प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है। बैठक में छैलूसिंह रावला,छगनाराम,मदनसिंह,लुणसिंह,सिराराम समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26