बिलों में अधिक राशि पर बिफरे ग्रामीण,लगाया धरना - Khulasa Online बिलों में अधिक राशि पर बिफरे ग्रामीण,लगाया धरना - Khulasa Online

बिलों में अधिक राशि पर बिफरे ग्रामीण,लगाया धरना

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बिजली विभाग की ओर बिलों में अधिक राशि वसूलने के विरोध में मेघासर गांव के ग्रामीणों ने मेघासर जीएसएस पर धरना दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग द्वारा इस बार अधिक राशि का बिल गांव के लोगों तक भेजा गया है। लॉकडाउन को देखते हुए वे लोग इस बिल को भरने में असमर्थ हैं,साथ ही ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं में बताया कि यहां पर लाइट कटौती जैसी समस्या से भी दिन रात मुखर होना पड़ता है। अगर कोलासर या मेघासर दोनों गांवों में से किसी भी जगह लाइट का फॉल्ट आ जाए तो दोनों गांव की बिजली गुल हो जाती है। जिससे ग्रामीणों को खेती के साथ-साथ घर के कामों की भी समस्या से दो-चार होना पड़ता है। इसी दर्द को लेकर आज ग्रामीण मेघासर जीएसएस पर धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। धरने की सूचना मिलते ही गजनेर पुलिस और बिजली विभाग के जेईएन कालूराम प्रजापत जयन और एईएन राजेंद्र लेघा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। बाद में बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आपके वर्तमान आये बिल पर आगामी 3 दिनों की समय सीमा बढ़ाई जा रही है और जो बिजली कटौती हो रही है उससे भी पर्याप्त छुटकरा दिलाने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन में चेतन जोशी,किसान नेता घनश्याम आसकरण,जुगल सांवरमल,बिरजु प्यारे,गोपाल,प्रदीप सुंदर जोशी,माणकचंद, गिरधारी, संपत, जितेंद,ताराचंद ,भवानी ,अशोक कुमार, सत्यनारायण मेघवाल, शिव मेघवाल, राहुल, राधेश्याम  एवं समस्त  ग्रामवासी शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26