विदेशी मुद्रा बदलवाने के नाम पर की ठगी - Khulasa Online विदेशी मुद्रा बदलवाने के नाम पर की ठगी - Khulasa Online

विदेशी मुद्रा बदलवाने के नाम पर की ठगी

बीकानेर। जिले के अर्जुनसर गांव में एक व्यक्ति से विदेशी मुद्रा बदलवाने के बहाने इकतीस हजार पांच रुपये की ठगी करने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज हुआ है। महाजन थानाधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि सुरेंद्र कुमार पुत्र श्योकरण राम निवासी 7 बीकेएम सूरतगढ़ ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि में अरजनसर में बालाजी पशु आहार की दुकान संचालित करता हूं। कल मंगलवार को मेरी दुकान के आगे एक कार आकर रुकी । कार में एक महिला सहित चार लोग सवार थे । कार से एक महिला व पुरुष होटल का पूछते हुए मेरी दुकान में घुस गए । पुरुष ने विदेशी मुद्रा बदलने की बात कही । मेने विदेशी मुद्रा बदलने से मना कर दिया। महिला ने भारतीय मुद्रा दिखाने को कहा ।मेने गले से 101900 रुपये की गड्डी दे दी । पुरुष ने बड़ी सफाई से गड्डी से इकतीस हजार पांच सौ रुपये पार कर दिए। मेने जाने के बाद रुपए संभाले तो रुपये कम मिले। पूलिस ने रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है ।पुलिस मामले की जांच कर रहीं है ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26