रामेश्वर डूडी की गाड़ी रोकने के बाद हंगामा, भारी पुलिस जाब्ता तैनात, जानिए पूरी ख़बर - Khulasa Online रामेश्वर डूडी की गाड़ी रोकने के बाद हंगामा, भारी पुलिस जाब्ता तैनात, जानिए पूरी ख़बर - Khulasa Online

रामेश्वर डूडी की गाड़ी रोकने के बाद हंगामा, भारी पुलिस जाब्ता तैनात, जानिए पूरी ख़बर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नागौर जिला संघ के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद रामेश्वर डूडी लगातार विवादों में घिरते जा रहे है। सी.पी.जोशी ने भी डूडी के इस निर्वाचन को रद्द किया था और अवैध करा दिया। आज आरसीए एकेडमी के बाहर जबरदस्त हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि एकेडमी के बाहर डूडी की गाड़ी रोकने के बाद यह हंगामा हुआ। इसके बाद स्टेडियम के बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया। यहां तक कि मीडियाकर्मिों को भी स्टेडियम में जाने से रोक दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एकेडमी में रामेश्वर डूडी और आरएस नांदू ने काफी देर तक बातचीत की। यह पता नहीं चला कि इन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई ?

इनका कहना है..
यह लोकतंत्र की हत्या है। किसी भी लोकतांत्रिक की प्रक्रिया को रोका नहीं जा सकता, यह सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है। रामेश्वर डूडी लोकतांत्रिक तरीके से निर्विरोध नागौर जिला संघ के अध्यक्ष बने है। चुनाव में किसी भी तरीके से प्रॉब्लम नहीं है। अगर किसी को कोई प्राब्लम है तो वो न्यायालय में चला जाएगा।
– आरएस नांदू, आरसीए सचिव

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26