नापासर में कोलकाता से आये दो युवक पोजिटिव आये - Khulasa Online नापासर में कोलकाता से आये दो युवक पोजिटिव आये - Khulasa Online

नापासर में कोलकाता से आये दो युवक पोजिटिव आये

कोलकाता से आते ही सीधे पीबीएम सेम्पल देने पहुंचे युवकों की जागरूकता की कस्बे में हो रही है चर्चा
नापासर। कस्बे में रविवार को दिन भारी रहा,जहां दोपहर को चार जने कोरोना पोजिटिव पाए गए वहीं देर शाम को आई रिपोर्ट में दो युवक और पोजिटिव निकले,ब्लॉक सीएमओ डॉ सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि ये दोनों युवक जो कस्बे में हनुमान वाटिका क्षेत्र के है,कोलकाता से शुक्रवार सुबह आते ही सीधे पीबीएम अस्पताल में सेम्पल देने पहुंच गए थे,इसके बाद कस्बे में आकर अपने घर मे अलग सेल्फ क्वांरेटिन हो गए,रविवार शाम को रिपॉर्ट में ये संक्रमित आये,सीएचसी प्रभारी डॉ प्रकाश दैया स्वास्थ्य टीम के साथ युवकों के घर पहुँचकर 108 एम्बुलेंस से बीकानेर किसान भवन के लिए रवाना किया। युवकों की जागरूकता की कस्बे में रही चर्चा कस्बे में लगातार प्रवासी आ रहे है जिनकी स्थानीय अस्पताल में केवल थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा है,इसके बाद सीधे घरो में रहते है,क्वांरेटिन का नियम भी हट चुका है,गुरुवार को लगाए गए शिविर में भी प्रवासियो की संख्या कम रही,प्रवासी सेम्पलिंग करवाने से डरते है ऐसे के ये युवक कोलकाता से आते ही घर जाने से पहले बीकानेर में सीधे सेम्पल देने पहुंचे जिसकी कस्बे के लोगो मे चर्चा रही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26