ट्रक ने युवक को कुचला, लोगों ने ट्रक के लगाई आग - Khulasa Online ट्रक ने युवक को कुचला, लोगों ने ट्रक के लगाई आग - Khulasa Online

ट्रक ने युवक को कुचला, लोगों ने ट्रक के लगाई आग

चूरू। जिले में हुई दुर्घटनाओं से कई घरों के चिराग बुझ गए। किसी ने बेटा, किसी ने पति तो किसी ने भाई खोया। त्योहार की खुशी मातम में बदल गई। सरदारशहर में एक युवक को ट्रक ने कुचल दिया। जिस पर गुस्साई भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इसी प्रकार सरदारशहर में बाइक सवार के टक्कर मारने से दो की मौत हो गई। वहीं जिले के सांडवा इलाके में भी दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सरदारशहर तहसील के भानीपुरा थाने के गांव भोजासर छोटा में होली की रात को चंग बचा रहे युवक को एक ट्रक चालक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भोजासर छोटा गांव की गुवाड़ में ग्रामीण चंग बजा रहे थे। इस दौरान पल्लू की ओर से राजासर चोडिया जा रहे ट्रक चालक ने तेज गति एवं लापरवाही से चलाते हुए चंग बजा रहे भवानीसिंह (25) पुत्र हड़मानसिंह राजपूत को कुचल दिया। जिससे भवानीसिंह की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा ट्रक के आग लगा दी। सूचना पर भानीपुरा पुलिस घटना स्थल पहुंचकर ट्रक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग पर काबु पाया तब तक ट्रक जल चुका था। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण शव लेकर घटना स्थल पर धरने पर बैठ गए तथा ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। भानीपुरा ने ग्रामीणों को समझाइस की लेकिन ग्रामीण मांग पर अड़े रहे। थानाधिकारी ने गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने शव उठाया। मंगलवार को सुबह पुलिस ने शव को कस्बे के राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया। इधर मंगलवार को मोटर मार्केट मेगा हाइवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार वार्ड 18 निवासी विनोद मीणा बाइक में सवार होकर मोटर मार्केट में स्थित नए घर में जा रहा था कि सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे विनोद की मौत हो गई। वहीं पवन ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि लीलाधर घायल है। मीणा महासभा के जिलाध्यक्ष सुनील मीणा निजी एम्बुलेंस से घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। विनोद मीणा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में कार्यरत था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26