ट्रेन में गार्ड ने किया ऐसा काम की जाना पड़ा घर - Khulasa Online ट्रेन में गार्ड ने किया ऐसा काम की जाना पड़ा घर - Khulasa Online

ट्रेन में गार्ड ने किया ऐसा काम की जाना पड़ा घर

बीकानेर। टिकट जांच कर रहे मजिस्टे्रट स्क्वार्ड टीम के टीटीआई स्टाफ के साथ ट्रेन के गार्ड ने सोमवार को बदसलूकी का व्यवहार किया । शिकायत होने के बाद जोधपुर के वरिष्ठ परिचालक प्रबंधक ने गार्ड को निलम्बित कर दिया सूरतगढ़ से जयपुर जा रही पैंसेजर ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री की टिकट जांच कर रहे मजिस्टे्रट स्क्वार्ड टीम के टीटीआई स्टाफ के साथ ट्रेन के गार्ड ने सोमवार को बदसलूकी का व्यवहार किया और उनके काम में बाधा पहुंचाई। इस घटना वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे अधिकारी हरकत में आ गए। शिकायत होने के बाद जोधपुर के वरिष्ठ परिचालक प्रबंधक ने गार्ड को निलम्बित कर दिया है। घटना चीलो और नागौर स्टेशन के बीच की बताई जा रही है। वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार सोमवार को ट्रेन संख्या 59701 नागौर के समीप चीलो के पास खड़ी थी, तब रेलवे के मजिस्ट्रेट स्क्वायर्ड की टीम में शामिल टीटीआई स्टाफ मघाराम व जयनाथ ङ्क्षसह ने बिना टिकट यात्रा कर रहे एक यात्री का टिकट बनाने लगे तो रेलवे गार्ड चैनाराम कोच में आया और टिकट जांच पर एतराज जताया। साथ ही कहा कि गार्ड से इजाजत लिए बिना कैसे टिकट जांच कर रहे है, और टिकट चैकिंग करने वाले स्टाफ से बदसलूकी का व्र्यवहार किया।घटना के बाद दर्ज करवाई शिकायत घटना के बाद बीकानेर आने पर बड़ी संख्या में टिकट चैकिंग स्टाफ ने सामूहिक रूप से मंडल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव व वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना को शिकायत दर्ज कराई। इस पर बीकानेर मंडल की तरफ से शिकायत व घटना का वीडियो उत्तर पश्चिमी रेलवे जोधपुर मंडल को भेजा। इसके बाद जोधपुर के वरिष्ठ परिचालक प्रबंधक ने गार्ड को निलम्बित कर दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26