बीकानेरवासी के लिये मथुरा-वृंदावन समेत गोवर्धन व गिर्राजजी की यात्रा हुई आसान - Khulasa Online बीकानेरवासी के लिये मथुरा-वृंदावन समेत गोवर्धन व गिर्राजजी की यात्रा हुई आसान - Khulasa Online

बीकानेरवासी के लिये मथुरा-वृंदावन समेत गोवर्धन व गिर्राजजी की यात्रा हुई आसान

प्रयागराज-जयपुर ट्रेन का बीकानेर तक विस्तार….

बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल व रेल यात्री सेवा सुविधा समिति की ओर से बीकानेर रेल विकास पर परिचर्चा का आयोजन समिति के रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित कार्यालय में किया गया। परिचर्चा पर अपनी बात कहते हुए मंडल के सहसचिव व समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा प्रयागराज-जयपुर ट्रेन संख्या 12403 के बीकानेर तक विस्तार होने से लोगों को मथुरा-वृंदावन सहित गोवर्धन, गिर्राजजी जाने का मार्ग सुगम हो जाएगा। साथ ही जयपुर के लिए एक और ट्रेन मिलने से प्रतिदिन रेल यात्रा करने वालों को भी फायदा होगा। उन्होंने इसके लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे को इसी ट्रेन को ‘बीकानेर-जयपुर इंटरसिटी’ चलाने का प्रस्ताव भिजवाया है, इससे रेलवे को न केवल फायदा होगा बल्कि अतिरिक्त रैक की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। मंडल के मक्खनलाल अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार का रेलमंत्रालय पिछले काफी समय से अच्छा कार्य कर रहा है जिससे न केवल बीकानेर बल्कि देशभर के बड़ी संख्या में रेलयात्री आसानी से अपने गंतव्य पर पहुंच रहे हैं। अग्रवाल ने बताया कि प्रयागराज-जयपुर ट्रेन के बीकानेर तक विस्तार होने से चूरू, रतनगढ़, सीकर, लक्ष्मणगढ़, जयपुर के लिए एक नई ट्रेन मिलेगी और रेल यात्रियों को फायदा होगा। इस अवसर पर शंकर लखाणी, रोहित कच्छावा, मनीष अग्रवाल ने भी बीकानेर रेल विकास पर आयोजित परिचर्चा में अपनी-अपनी बात कही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26