जनवरी में ट्रेनों​ मिलेगी कंफर्म सीट,बीकानेर से ये ट्रेने शामिल - Khulasa Online जनवरी में ट्रेनों​ मिलेगी कंफर्म सीट,बीकानेर से ये ट्रेने शामिल - Khulasa Online

जनवरी में ट्रेनों​ मिलेगी कंफर्म सीट,बीकानेर से ये ट्रेने शामिल

जयपुर। ट्रेनों में जनवरी माह में बढ़ती वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 26 रेलगाडियों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 04 से 25 जनवरी तक व न्यूजलपाईगुडी से 06 से 27 जनवरी तक 01 थर्ड एसी, उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से 03 से 31 जनवरी तक व शालीमार से 05 जनवरी से 02 फरवरी तक 01 थर्ड एसी, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में 01 से 31 जनवरी तक 02 थर्ड एसी, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से 04 से 28 जनवरी तक व दादर से 05 से 29 जनवरी तक 01 थर्ड एसी,जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 01 से 31 जनवरी तक 01 थर्ड एसी व 01 वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर ट्रेन में 01 से 31 जनवरी तक 01 एक्जीक्यूटिव श्रेणी, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 04 से 28 जनवरी तक व नान्देड से 06 से 30 जनवरी तक 01 थर्ड एसी, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 03 से 31 जनवरी तक व नान्देड से 05 जनवरी से 02 फरवरी तक 01 थर्ड एसी, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 01 से 31 जनवरी तक व हरिद्वार से 02 जनवरी से 01 फरवरी तक 01 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।इसी तरह बीकानेर-दिल्ली सराय रोहि ल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 01 से 31 जनवरी तक व दिल्ली सराय से 03 जनवरी से 02 फरवरी तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी, दिल्ली सराय-भगत की कोठी-दिल्ली सराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से 02 जनवरी से 01 फरवरी तक व भगत की कोठी से 03 जनवरी से 02 फरवरी तक 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी, उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से 01 से 31 जनवरी तक व दिल्ली सराय रोहिल्ला से 03 जनवरी से 02 फरवरी तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी, दिल्ली सराय-बीकानेर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से 02 जनवरी से 01 फरवरी तक व बीकानेर से 03 जनवरी से 02 फरवरी तक 01 द्वितीय शयनयान, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस में हिसार से 02 से 30 जनवरी तक व कोयम्बटूर से 04 जनवरी से 01 फरवरी तक तक 01 थर्ड एसी, बाडमेर-यशवंतपुर-बाडमेर एक्सप्रेस में बाडमेर से 03 से 31 जनवरी तक व यशवंतपुर से 06 जनवरी से 03 फरवरी तक 01 थर्ड एसी, जयपुर-पुणे-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जयपुर से 04 से 28 जनवरी तक व पुणे से 05 से 29 जनवरी तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। जयपुर-इन्दौर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जयपुर से 03 से 31 जनवरी तक व इन्दौर से 04 जनवरी से 01 फरवरी तक 01 थर्ड एसी, जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 01 से 31 जनवरी तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय कुर्सीयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 01 से 31 जनवरी तक 02 द्वितीय कुर्सीयान, लालगढ़-जैसलमेर-लालगढ एक्सप्रेस में लालगढ से 01 से 31 जनवरी तक व जैसलमेर से 03 जनवरी से 02 फरवरी तक 01 द्वितीय कुर्सीयान, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस में जैसलमेर से 01 से 31 जनवरी तक व जयपुर से 02 जनवरी से 01 फरवरी तक 01 द्वितीय शयनयान, गाड़ी संख्या 19711/19712, जयपुर-भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 01 से 31 जनवरी तक व भोपाल से 02 जनवरी से 01फरवरी तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी, जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 01 से 31 जनवरी तक व जैसलमेर से 02 जनवरी से 01 फरवरी तक 01 थर्ड एसी, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 06 से 27 जनवरी तक व बान्द्रा टर्मिनस से 07 से 28 जनवरी तक 01 द्वितीय शयनयान, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बीकानेर से 02 से 30 जनवरी तक व कोलकाता से 03 से 31 जनवरी तक 01 द्वितीय शयनयान, बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 05 से 26 जनवरी तक व पुरी से 08 से 29 जनवरी तक 01 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26