बीकानेर सेंट्रल जेल में शेरसिंह जाट के पास मिला टच स्क्रीन मोबाईल, अब होगा खुलासा - Khulasa Online बीकानेर सेंट्रल जेल में शेरसिंह जाट के पास मिला टच स्क्रीन मोबाईल, अब होगा खुलासा - Khulasa Online

बीकानेर सेंट्रल जेल में शेरसिंह जाट के पास मिला टच स्क्रीन मोबाईल, अब होगा खुलासा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर सेंट्रजल कारागृह में आज फिर दो मोबाईल मिले हैं। कैदी शेरसिंह जाट की जेब में एक सैमसंग कंपनी का की-पैड वाला मोबाईल और उसी बैरिक में फर्श में छिपाया हुआ एक टच स्क्रीन मोबाईल भी मिला है। टच स्क्रीन मोबाईल चाइनीज कंपनी एमआई का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आरोपी वार्ड 03 बैरिक 10 में रहता है। वहीं यह वस्तुएं मिली। बताया जा रहा है कि दोनों मोबाईल चालू है।

घटना पर जेल के प्रहरी श्यामसुन्दर विश्रोई ने बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी कैदी के खिलाफ धारा 42 कारागार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई गुमानाराम को सौंपी है। बता दें कि रविवार को भी जेल में जांच के दौरान सिम, बैटरी आदि मिली थी।

जेल में तलाशी के दौरान मिले मोबाइल और सिम की जांच की जाएगी। मोबाइल सिम की जांच में खुलासा होगा कि इस मोबाइल से किन-किन लोगों से बातचीत की जा रही थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26