प्रदेश के मेडिकल स्टूडेंट के लिए आज की बड़ी खुशखबर - Khulasa Online प्रदेश के मेडिकल स्टूडेंट के लिए आज की बड़ी खुशखबर - Khulasa Online

प्रदेश के मेडिकल स्टूडेंट के लिए आज की बड़ी खुशखबर

जयपुर: प्रदेश के एमबीबीएस की पढ़ाई की आस लगाए बैठे स्टूडेंट के लिए बड़ी खुशखबरी है.नेशनल मेडीकल कमीशन ने प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 230 सीटों  को मंजूरी दी है.चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने नेशनल मेडीकल कमीशन द्वारा सीकर के श्रीकल्याण राजकीय मेडीकल कॉलेज को 100  सीट के साथ सत्र 2020-21 शुरू करने और एमबीबीएस की अजमेर व उदयपुर में 50-50 तथा बाड़मेर में 30 सीटों की वृद्धि की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त की है.शर्मा ने बताया कि नेशनल मेडीकल कमीशन द्वारा जारी स्वीकृति के अनुसार सीकर के श्रीकल्याण राजकीय मेडीकल काॅलेज को सत्र 2020-21 में प्रारम्भ किया जाएगा एवं इस कालेज में एमबीबीएस की कुल 100 सीटें स्वीकृत की गई है. इन स्वीकृतियों से प्रदेश में एमबीबीएस की कुल सीटों में 230 सीटों की वृद्धि हुई है.

गत वर्ष कुल 650 सीटों की वृद्धि हुई थी. इस प्रकार गत दो वर्षों में प्रदेश में एमबीबीएस की 880 सीटों की वृद्धि हुई है. चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव वैभव गेलरिया ने बताया की वर्ष 2018 में प्रदेष में एमबीबीएस की कुल 1950 सीटें थी, जो बढकर अब 2830 हो गई है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26