आज के बच्चे कल का भविष्य:डॉ कल्ला - Khulasa Online आज के बच्चे कल का भविष्य:डॉ कल्ला - Khulasa Online

आज के बच्चे कल का भविष्य:डॉ कल्ला

बीकानेर। बीकेवी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह रविवार को लक्ष्मी हैरिटेज में  रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ सम्पन्न हुआ। बच्चों ने कार्यक्रम में देश भक्ति, सामाजिक कुरितियों पर कटाक्ष करते हुए आदि गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान नन्हे-मुन्हे बच्चों ने इती सी हंसी, टांय-टांय फिस, तांडव, शहादत को नमन सहित देशभक्ति एवं संस्कृति से ओतप्रोत एक दर्जन से अधिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान मेघावी  विद्यार्थियों तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ बी डी कल्ला ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि आज के बच्चें कल का भविष्य हैं। इन्होंने जो आज वार्षिकोत्सव में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, वह वास्तव में इनकी काबलियत और मेहनत का ही फल है। विशिष्ट अतिथि महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि मानव जीवन का सर्वागीण विकास शिक्षा से ही संभव है। शिक्षित बच्चा ही एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है। उन्होंने बच्चों को कुरीतियों से दूर रहकर शिक्षा ग्रहण करने की बात कही। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ नरसिंह बिहाणी ने कहा कि आगे चलकर यह बच्चे न केवल स्कूल का नाम रोशन करेंगे अपितु हमारे प्रदेश का नाम भी ऊंचा करेंगे। प्रधानाचार्य डॉ सुधा सोनी  ने  स्कूल का प्रतिवेदन पढ़ा। संचालन कविता किराडू ने किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26