बीकानेर में आज आएं इतने पॉजिटिव,इन इलाकों से

बीकानेर में आज आएं इतने पॉजिटिव,इन इलाकों से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना की रफ्तार अब धीरे होती जा रही है। जिसके कभी कम और कभी थोड़े ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज 1164 सैम्पल में से 84 नये संक्रमित मिले है।इनमें करणीनगर,माजीसा की बाड़ी,चौतीना कुंआ,के के कॉलोनी,जेएनवीसी,तिलक नगर,शिवबाड़ी,सूरजपुरा,माडर्न मार्केट,कैलाशपुरी,सादुल कॉलोनी,वल्लभ गाडर्न,नईलेन गंगाशहर,कुम्हारों का मोहल्ला,भीनासर,रामदेव कॉलोनी,पवनपुरी,सुदर्शना नगर,सादुंलगंज सहित अनेक इलाकों के मरीज शामिल है।

Join Whatsapp 26