आज 79 नए कोरोना पॉजीटिव, यहां-यहां से आए मरीज, जानिए बीकानेर का कोरोना मीटर - Khulasa Online आज 79 नए कोरोना पॉजीटिव, यहां-यहां से आए मरीज, जानिए बीकानेर का कोरोना मीटर - Khulasa Online

आज 79 नए कोरोना पॉजीटिव, यहां-यहां से आए मरीज, जानिए बीकानेर का कोरोना मीटर

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज दिनभर में 79 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए।  डिप्टी सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस के1869 मरीज रिपोर्ट हुए हैं।

इन इलाकों से आए नए पॉजीटिव केस
हर्षों का चौक, विश्वकर्मा गेट, भटड़ों का चौक, साले की होली, बारह गुवाड़, 7 पॉजीटिव श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से, नयाशहर, रानी बाजार, वीरा सेवा सदन, डूंगरगढ़ कॉलेज क्षेत्र, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, जस्सूसर गेट क्षेत्र, सोनी सिंगी चौक, छोटी जस्सोलाई, स्वामियों का मोहल्ला, सुभाष मार्ग, फड़ बाजार, बागड़ी मोहल्ला, सिटी कोतवाली क्षेत्र, रामपुरिया कॉलेज के पीछे, सादुल कॉलोनी, सुभाषपुरा क्षेत्र, बंगलानगर, रामपुरा बस्ती क्षेत्र, भादाणी पिरौल क्षेत्र, नहाटा चौक क्षेत्र, धरणीधर कॉलोनी क्षेत्र, आचार्यों का चौक क्षेत्र, तेलीवाड़ा चौक क्षेत्र, अंत्योदय नगर क्षेत्र से, भीमनगर, लक्ष्मी वुलन मिल, गडीयाला(कोलायत), मगदासर(लुणकरणसर),वलभ गार्डन,1 जनारायण व्यास कालोनी,1 पंडित धर्मकांटा,1 महेश्वरी भवन के पास, 1 कजानी माली मोहल्ला कजानी क्षेत्र, एक श्रीडूंगरगढ़ से, दो कोलायत से और नोखा से तीन पॉजीटिव रिपोर्ट हए हैं।

24 घण्टों में कोरोना रिपोर्ट हर हाल में देने के निर्देश

बीकानेर।जिला कलक्टर ने पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एल मीणा तथा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रभारी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि जांच रिपोर्ट शीघ्र मिले, इसके लिए बेहतर जांच की व्यवस्था की जाए। साथ ही तीनों अधिकारी प्रतिदिन बैठकर कार्यों की समीक्षा करेंगे और उस में क्या सुधार हो सकता है, यह भी बताएंगे ताकि व्यवस्था में और गुणात्मक सुधार हो सके। साथ ही यह भी बताएं कि जांच के लिए और क्या कुछ उपकरण राज्य सरकार स्तर से प्राप्त किए जाने है, ताकि जांच की व्यवस्था और बेहतर हो सके, जांच में देरी के चलते किसी तरह की परेशानी ना हो, यह हम सब का नैतिक दायित्व बनता है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त चंद्र सिंह भाटी, उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल, अधीक्षक पीबीएम डॉक्टर मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा, सहायक कलक्टर अर्चना व्यास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26