कैम्पर गाड़ी में सवार युवकों को जलाने के मामले में चारों आरोपियों को तीन दिन का पुलिस रिमांड - Khulasa Online कैम्पर गाड़ी में सवार युवकों को जलाने के मामले में चारों आरोपियों को तीन दिन का पुलिस रिमांड - Khulasa Online

कैम्पर गाड़ी में सवार युवकों को जलाने के मामले में चारों आरोपियों को तीन दिन का पुलिस रिमांड

 बीकानेर। होली से एक दिन पहले 8 मार्च को बोलेरा कैम्पर गाड़ी में सवार युवकों पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने तथा इस वारदात मे एक युवक की मौत के मामले में गिरफ्त में आए चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां चारों को तीन दिन पुलिस रिमांड पर भेज दिया। नोखा सीओ नेमसिंह चौहान के अनुसार पांच दिन का रिमांड मांगा था लेकिन कोर्ट ने तीन दिन का रिमांड दिया। बता दें कि गिरफ्तार होने वालों में नोखा के वार्ड 32 जोरावरपुरा हाल माडिया निवासी सुरेश उर्फ सुशिया उर्फ शिकारी पुत्र भंवरलाल बिश्नोई, बीकासर निवासी गोविंददान चारण पुत्र नारायण दान चारण, कुदसू निवासी सुभाष बिश्नोई पुत्र रामधन विश्नोई तथा उडसर निवासी रिछपाल बिश्नोई उर्फ फौजी पुत्र रामधन विश्रोई है। पुलिस के अनुसार इस मामले में अन्य आरोपी भी नामजद है जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26