इस बार नहीं शहर की गलियों में नहीं गूंजेगा तू मत डर पे ओ लाडला.......! - Khulasa Online इस बार नहीं शहर की गलियों में नहीं गूंजेगा तू मत डर पे ओ लाडला.......! - Khulasa Online

इस बार नहीं शहर की गलियों में नहीं गूंजेगा तू मत डर पे ओ लाडला…….!

कोरोना वैश्विक महामारी के कारण पुष्करणा सावा स्थगित
खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुष्करणा समाज का ऐतिहासिक सामूहिक सावा भी इस वर्ष कोरोना वैष्विक महामारी से प्रभावित हो गया है। कीकाणी-लालाणी व्यास समुदाय द्वारा सोमवार को बीकानेर कलक्टर के नाम सूचना प्रेषित की गई। है। ऐसे संवेदनशील समय में हमें भी अपने पूर्व विधिवत कार्यक्रमों में फेरबदल आवश्यक था। बीकानेर में कोरोना का बढ़ता प्रभाव एवं समाज में विद्वजनों के असामयिक निधन की घटनाओं को देखते हुए एक वर्ष तक सावा शोधन कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय सावा समिति द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस संदर्भ में कीकाणी-लालाणी व्यास समुदाय द्वारा घर-घर जाकर शहर के बुद्धिजीवियों, विद्वानगणों एवं मूहर्त विशेषज्ञों को पत्राचार द्वारा सूचित किया गया। जिस पर समस्त महानुभवों ने इस विचार पर सर्व सम्मति से स्वीकृत प्रदान की। इस संबंध में समाजहित में कीकाणी-लालाणी व्यास परिवार की ओर से अलग से एक विस्तृत अपील जारी की जायेगी। इस संदर्भ में जिला कलक्टर के नाम से कीकाणी-लालाणी व्यास सामूहिक सावा समिति के अध्यक्ष नारायण दास व्यास एवं संयोजक पं. ब्रजेश्वर लाल व्यास व सुरेन्द्र कुमार व्यास के हस्ताक्षर युक्त पत्र अति. जिला कलक्टर को समाज के प्रमुख व्यक्ति एवं सावा समिति के सदस्यों द्वारा सूचना दी गई । जिसमें गोपाल व्यास काला महाराज, बाल किसन व्यास, राजेश व्यास, कानूलाल व्यास, गिरिराज व्यास, पवन व्यास आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26