विश्व प्रसिद्ध देशनोक मंदिर में ये बना आकर्षण का केन्द्र - Khulasa Online विश्व प्रसिद्ध देशनोक मंदिर में ये बना आकर्षण का केन्द्र - Khulasa Online

विश्व प्रसिद्ध देशनोक मंदिर में ये बना आकर्षण का केन्द्र

बीकानेर। विश्व प्रसिद्ध देशनोक कस्बे के करणी माता मंदिर मे गुरुवार को विशेष पूजा अर्चना और ज्योत के साथ एशिया का सबसे बड़ा चांदी का अखंड दीपक स्थापित किया गया। श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारहठ ने बताया कि यह अखंड दीपक चांदी का बना हुआ है। जिसे करणी माता के भक्त मोनी बाबा द्वारा करणी माता मंदिर को भेंट किया गया है । यह दीपक बुधवार को म ंदिर में पहुंच गया है। जिसको देखने के लिए दिन भर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं अरुण सोनी, गोपाल सोनी ने बताया कि यह दुनिया का सबसे बड़ा दीपक है। इस दीपक में एक बार में 450- 500 किलो घी की मात्रा डाली जा सकती है। जो कि अखंड रूप से एक डेढ़ साल तक जलता रहेगा। सोनी के अनुसार इस दीपक की लौ(बती) भी एक विशेष प्रकार की बनाई गई है । उन्होंने बताया कि इसके लिए कच्चे सूत की विशेष लौ(बती) बनाई गई है लगभग 14 महीने तथा नियमित रूप से 15 कारीगरों द्वारा कार्य करके बनाया गया है। घी को गर्म करने के लिए टाइटेनियम की रॉड बनी हुई है जो घी को निरंतर पिघलाया हुआ रखेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26