सरकारी कर्मचारियों के घरों में घुसे चोर - Khulasa Online सरकारी कर्मचारियों के घरों में घुसे चोर - Khulasa Online

सरकारी कर्मचारियों के घरों में घुसे चोर

बीकानेर। जिले के नोखा तहसील में चोरों ने रेलवे कर्मचारियों के बंद मकानों में सेेंधमारी की है चोरों ने घरों के ताले तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी कर ले गये। जानकारी के अनुसार चोरों ने रेलवे के दो बंद मकानों में सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया है। नोखा पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। नागौर जिले के अलाया गांव निवासी व हाल रेल्वे क्वाटर नोखा में निवास करने वाली विमला देवी पत्नी जोगाराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि पिछले दो-तीन से वह अपने गांव अलाय गई हुई थी और उसके पति जोगाराम रेलवे विभाग में एएसआई पद की ट्रेनिंग के लिए उदयपुर गए हुए थे। 10 फरवरी को क्वाटर के पड़ोसी ने फोन कर बताया कि आपके क्वाटर के ताले टूटे हुए पड़े है। इस पर परिवादी अलाय गांव से नोखा स्थित अपने रेलवे क्वाटर पहुंची तो देखा कि क्वाटर के ताले टूटे हुए पड़े और अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा है। आलमारी से 15000 रुपए, सोने-चांदी के जेवरात व एक एलईडी टीवी गायब थी। परिवादी ने बताया कि उसी रात को नोखा रेलवे क्वाटर निवासी मानसिंह पुत्र महावीर सिंह ने फोन कर बताया कि उसके क्वाटर में भी चोरी हुई है। जहां से चोरों ने क्वाटर के ताले तोड़कर 10 हजार रुपए नकदी व 10 हजार रुपए के जेवरात चुराकर ले गए। उसके बाद दोनों ने नोखा पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26